
खबर सागर
धारी देवी माता की चालीसा संग्रह का विमोचन
उत्तराखंड की कुल देवी कही जाने वाली धारी देवी की चालीसा बनाई गई है। हरिद्वार कर दक्षिण काली माता मंदिर में श्रीधारी माता की चालीसा एवं आरती का विमोचन किया गया।
हरिद्वार नगर निगम की मेयर किरण जैसल ने इसका विमोचन करते हुए खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अपनी संस्कृति, धर्म के बारे में सभी को जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री धारी माता के चालीसा पढ़ने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।
धारी देवी के भक्तों का भी मानना है कि यह पहल अपने आप मर अनूठी है। उनका कहना है कि उत्तराखंड देवी देवताओं की भूमि है और हरिद्वार धर्मनगरी है।
माँ धारी देवी की चालीसा के रचनाकार कहटर है कि उन्हर समय माता और मुम्बा माता की चालीसा कर रचना के बाद मा धारी देवी की चालीसा की प्रेरणा मिली।