
खबर सागर
नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क में पर्यटक जमकर उठा रहे लुप्त
सरहदी सीमांत नगर ज्योतिर्मठ क्षेत्र को एक्सप्लोर करने आने वाले पर्यटक,प्रकृति प्रेमी, तीर्थ यात्री अब यहां तीर्थाटन,धार्मिक पर्यटन,शीतकालीन पर्यटन, पथारोहण,के साथ साथ प्रकृति पर्यटन और पक्षी अवलोकन/बर्ड वाचिंग का भी लुत्फ उठा सकते है ।
दरअसल नगर क्षेत्र में ही नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क के रेंज के अंतर्गत खूबसूरत हरे भरे जंगलों के मध्य एक बेहतरीन लोकेशन रिजर्व कंपार्टमेंट में फॉरेस्ट नर्सरी के ऊपर जाने वाले मार्ग पर इंद्रा प्वाइंट नाम से पक्षी दर्शन/बर्ड वाचिंग साईट डेवलप की गई है l
नगर से महज कुछ ही फासले पर भीड़ भाड़ से अलग इस इंद्रा प्वाइंट ईको टूरिज्म रूट पर कोई भी प्रकृति प्रेमी,पक्षी प्रेमी पक्षी अवलोकन वो नेचर वॉक के लिए आ सकता है।