
खबर सागर
आकाशीय बिजली गिरने से तीन ग्रामीणों की 41 बकरियों की मौत
बागेश्वर कपकोट के जगथाना, पोथिंग और तोली में आकाशीय बिजली गिरने से तीन ग्रामीणों की 41 बकरियों की मौत हुई है।
जबकि कई और बकरियां अभी भी लापता बताई जा रही हैं। जिनकी ग्रामीण द्वारा तलाश की जा रही है।
पशुपालन विभाग द्वारा सभी मृत बकरियों का पोस्टमार्टम किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 41 बकरियों की मौत से तीनों ग्रामीणों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
वही बागेश्वर जिले में लगातार बारिश और आकाशीय बिजली गिर रही है। जिससे ग्रामीणों भय का माहौल है।
तहसीलदार देवेंद्र कुमार लोहनी ने बताया कि उनके द्वारा मौके पर जाकर मौका मुआवना कर कार्रवाई की जा रही है ग्रामीणों को उस आधार पर मुआवजा दिया जाएगा।