उत्तराखंडपर्यटनसामाजिक

जिलाधिकारी टिहरी ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी जन समस्याएं

खबर सागर

जिलाधिकारी टिहरी ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी जन समस्याएं

 

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला सभागार नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं को सुन्नी । जिसमें विभिन्न मदों में 30 जन शिकायतें पटल पर आई ।

इस मौके पर पुनर्वास, राजस्व, पेयजल, समाज कल्याण, सड़क आदि विभागों से संबंधित लगभग 30 जन शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गये, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

जनता मिलन कार्यक्रम में बौराड़ी नई टिहरी निवासी प्रेम सिंह तोपवाल ने विस्थापन के तहत जमीन का निरीक्षण कर प्लाट पर अंश निर्धारण कर कब्जा दिलाये जाने का अनुरोध किया गया, जिस पर अधीक्षण अभियन्ता पुर्नवास को जांच कर पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। ग्राम बांसाखुलेटी (सिमलासू) देवप्रयाग ने गांव की अलग पेयजल लाइन बिछाने तथा गांव में पेयजल टैंक बनवाने की मांग की, जिस पर अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान/जल निगम देवप्रयाग को आवश्यक कार्य करने को कहा गया। पथियाणा निवासी बरफू ने अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त आवासीय भवन आंगन/चौक का आपदा मद से पुर्ननिर्माण किये जाने का अनुरोध किया गया, जिस पर डीडीएमओ को राजस्व विभाग से स्थलीय जांच कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।

वहीं एनएच 707ए के चैनेज–219 आरकोट में पटरी को क्षतिग्रस्त कर निर्माण किये जाने की शिकायत पर संबंधित अधिशासी अभियन्ता को मौके पर जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। ग्राम आराकोट निवासी हिम्मत सिंह रावत ने चचेरे भाई की पत्नी द्वारा परेशान किये जाने तथा बुढ़ोगी उपला पंागर निवासी पपेन्द्र सिंह चौहान ने पुर्नवास के तहत खोखा भूमि दुकान आंवटन का अनुरोध किया गया, जिस पर क्रमशः एसडीएम टिहरी एवं अधिशासी अभियन्ता पुर्नवास को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों, चारधाम यात्रा आदि अन्य कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चारधाम यात्रा के लिए पीआरडी जवानों की तैनाती के लिए मांग करने, डॉक्टरों की तैनाती करने, यात्रा से पूर्व उचित साइनेज लगाने, अतिक्रमण के लिए यथोचित कार्यवाही करने, ट्रांसफर प्रकिया हेतु विभागीय जानकारी उपलब्ध कराने, जिला योजना के अंतर्गत बजट प्रस्ताव उपलब्ध कराने, आगामी ग्रीष्म कालीन में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने तथा पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर वोटर लिस्ट पूर्ण करने हो कहा गया।

इस मौके पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, डीडीओ मो. असलम, डीपीआरओ एम.एम. खान, सीएओ विजय देवराड़ी, एसडीएम संदीप कुमार आदि अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!