
खबर सागर
गर्मियों का सीजन शुरू होते ही नदियों में गर्मी से राहत का सिलसिला शुरु
गर्मियों का सीजन शुरू होते ही जनपद के अंदर बहने वाली अलकनंदा सहित तमाम नदियों में गर्मी से राहत के लिए लोग नहाने के लिए पहुँचते है।
जिसमें कई लोग गहराई का अंदाजा न होने के कारण अपनी जान भी गवा चुके हैं,इस वर्ष जानकारी के अभाव में इस तरह की घटनाएं जनपद में घटित ना हो, इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है ।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि गर्मियों का सीजन आते ही अलकनंदा सहित जनपद के अंदर बहने वाली नदियों में नहाने वालों की तादाद बढ़ जाती है जिसके कारण दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है ।
उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं पर कमी लाने को देखते हुए इस वर्ष पुलिस द्वारा ऐसे चिन्हित स्थानों पर एसडीआरएफ की टीम को तैनाती दी जा रही है ।
इसके साथ सवेदनशील व अति संवेदनशील नदी के तटीया इलाकों पर पुलिस द्वारा पेंटिंग व बैनर के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा, जिससे नदी में होने वाले हादसों पर रोक लगाई जा सके।
उन्होंने आमजन से भी निवेदन किया है कि वे बिना जानकारी व नदियों का रुख न करें क्योंकि गहराई का अंदाजा न होने की कारण बहुत से लोग नदियों में डूब कर अपनी जान गवा देते है।