
खबर सागर
सरस्वती विद्या मंदिर थत्यूड़ में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव
छात्र – छात्रों की प्रतिभा निखारने को लेकर सरस्वती विद्या मंदिर थत्यूड का वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया । वही मेधावी छात्र – छात्रों को पुरस्कृत किया गया ।
सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर थत्यूड़ में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अर्जुन सिंह रावत खंड विकास अधिकारी, सत्य प्रसाद सेमवाल व सोमवारी लाल नौटियाल ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने मां शरदा की वंदना से करते हुए स्वागत गीत, जौनपुरी, गढ़वाली, कुमाऊंनी, राजस्थानी, गुजाराती के साथ भाषण, नाटक व एकांकी और तांदी ,रासों नृत्य पर अद्भुत प्रस्तुति से पाण्डल में बैठे अभिभावक व दर्शको को मंत्र मुग्ध कर दिया ।
कार्यक्रम मेें मुख्य वक्ता सत्य प्रसाद सिंबल जिला संचालक राष्ट्रीय सेवा संघ ने कहां की विद्या भारती के तहत सरस्वती शिशु मंदिर में संस्कारवान शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा भाव की भावना जागृत होती है। और कम मानदेय में आचार्य अपनी सेवा देते आ रहे है।
कार्यक्रम में सर्वाधिक अंक पाने वाले प्रथम अंशुल मेहर, द्वितीय पल्लवी, तृतीय आयुष कुशलवान को पुरस्कार दिया गया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मनदेव सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की । और अभिभावकों से अपने बच्चों के प्रति विद्यालय के बाद सजग रहने की अपील की है।
इस मौके पर चेतन नौटियाल, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य कमलेश प्रसाद बडोनी, खेमराज भट् अध्यक्ष प्रबंधक समिती, सुरेन्द्र सिंह रावत प्रबंधक, दिनेश रावत कोषाध्यक्ष ,आचार्य सुनील सिंह, मनोज कंसवाल, अमित गौड, जितेंद्र भारती, श्रीमती प्रमिला देवी,कमलेश उनियाल प्रदीप भंडारी, पूर्व क्षेपं सोमवारी लाल नौटियाल,रविन्द्र सिंह रावत,रमेश रावत, सोहन सिंह, पृथ्वी सिंह रावत, दीपेंद्र रावत, राजेंद्र कोहली,सुभाष पवार आदि उपस्थित रहे ।