
खबर सागर
जौनपुर क्षेत्र में बेमोसमी बारिश से धान,राजमा की फसल को भारी नुकशान
बेमोसमी बारिश से धान एवं राजमा की खड़ी फसल बर्बाद ग्रामीणों ने सरकार से की मुवावजे की मांग की है।
जनपद टिहरी के तहसील नैनबाग व धनोल्टी के तहत क्षेत्र में बेमोसमी बारिश से किसानों की खेतों में खड़ी धान व राजमा की फसल को बड़ा नुकसान हुआ है । जिस पर किसानों ने जिलाधिकारी से मुआवाजा की मांग की है।
जनपद टिहरी के नैनबाग क्षेत्र राजमा अच्छा अधिक उत्पादन प्रति वर्ष होता है। लेकिन इस बार मौसम की मार किसानों की खेतों में खड़ी धान, राजमा, दाल, चौलाई, शिमला मिर्च आदि भारी बारिश के चलते आर्थिक नुकशान हुआ है।
वही थत्यूड़ क्षेत्र में अधिकांश गांव औतड, वंगसील, खेड़ा,किन्सू लोटना,आदि गांव में हुई बारिश खेतो में खड़ी फसल मे क्षति होने से किसानों की मेहनत पर पानी फिरने से काफी आर्थिकी झेलना पड़ रहा है।
कास्तकार आन्दन सिंह. रणवीर सिंह, बलदेव सिंह, रूपा सिंह, सोबत सिंह, हुकम सिंह, सरदार सिंह आदि का कहना है कि खेतों में धान की गिरने क्षतिग्रस्त व राजमा दाल बारिश से पूरी तरह से गल जाने से भारी नुकशान हुआ है। जिस पर शासन प्रशासन से मुआवाजा की मांग की है।
वही नायब तहसीलदार एच एम नौटियाल ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम को सत्यापन के लिए भेज जायेगी ।
जिससे कास्तकारों के नुकशान का आकलन किया जा सके ।