
खबर सागर
हरियाली विसर्जित के साथ बी माता त्यौहार का समापन
नव रात्रा पर्व से पूर्व क्षेत्र भटेश्वर वार्ड में बी माता त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।
समापन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी गीता धामी ने शिरकत कर केदार घाटी की पौराणिक ,धार्मिक परम्पराओ से रूबरू हुई तथा ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया , ग्रामीणों, धियाणियो व नर – नारियों ने बढ़ – चढ़कर भागीदारी की ।
जौ की हरियाली को प्राकृतिक जल स्रोत पर विसर्जित करते ही बी माता त्यौहार का समापन हो गया है,बी माता त्यौहार क्षेत्र की खुशहाली, विश्व कल्याण की कामना तथा बेहतरीन फसल उत्पादन के लिए मनाया जाता है ।
यह त्यौहार केदार घाटी के सीमित गांवों में मनाया जाता है तथा इस त्यौहार हो चैत्र मास में ही मनाने की परम्परा है ।
दशकों से चली आ रही परम्परा के अनुसार भटेश्वर वार्ड के ग्रामीणों द्वारा चैत्र मास की संक्रांति को हर घर में जौ बोये जाते है तथा जौ बोने की परम्परा रिंगाल की टोकरी में है ।
जौ के अंकुरित होने तथा हरियाली का रूप धारण करने पर ग्रामीणों द्वारा नित पूजा की जाती है ।
बी माता त्यौहार के आयोजन से 15 दिनों तक हर घर का वातावरण भक्ति व सुखमय बना रहता है l
हरियाली विसर्जित करते समय महिलाओं व धियाणियो में भावुक क्षण देखने को मिलते है!