
खबर सागर
मेले को लेकर भदराज देवता सांस्कृतिक एवं पर्यटन विकास समिति की बैठक
भदराज देवता सांस्कृतिक एवं पर्यटन विकास समिति के तत्वाधान में
नैनबाग में एक आम बैठक आयोजित कि गई । जिसमें आगामी 19 अप्रैल को त्याडा डांडा में लगने वाले मेला को लेकर चर्चा की गई ।
लोक निर्माण विभाग ने नैनबाग में भदराज देवता सांस्कृतिक एवं पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष सुनील सिंह के अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में आगामी 6 गते बैशाक 19 अप्रैल को त्याडा डांडा प्रति वर्ष भव्य व दिव्य भदराज देवता का मेला आयोजित होता है। जिसको लेकर मेले की व्यवस्था व देव डोली को हरिद्वार में स्नान पर चर्चा के साथ समय का चयन तय किया ।
बैठक में ग्राम जयद्वार से भदराज देवता की पालगी 13 अप्रैल को प्रातः 4.15 मिनट पर हरिद्वार के लिए प्रस्तान कर देवभूमि सुमन क्यारी में जलपान के निकलेगी । 14 अप्रैल को प्रातः ब्रह्म मुहूर्त पर हरकी पौडी में स्नान के बाद वापस जयद्वार के प्रस्तान होगी । और खरसोन क्यारी में प्रेम दत्त बिजल्वाण के यहां जलपान करने के बाद ग्राम जयद्वार के लिए निकलेगी ।
इसके अलाब बैठक में मेला परिसर स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति व मांस मंदिरा पूरी तरह से प्रतिबंध के साथ व्यवस्थाएं पर जोर दिया गया है।
बैठक में बिरेंद्र दत्त बिजल्वाण पुजारी, जनान्दन प्रसाद बिजल्वाण, राजेन्द्र रावत नरेश पवार भाजपा मंडल अध्यक्ष, शरण सिह पंवार, दिनेश तोमर, अनुप पंवार, दिनेश रावत, अर्जन सिंह पंवार, अर्जून सिह कुंवर, सरदार सिंह रावत, रणवीर राणा, राजेश सजवाण,मोहन कुमार,दयाल, सुंदर सिंह, नवीन रावत, गम्भीर सिह, जगत सिह, राम चन्द्र सिंह शिवांश कुंवर आदि उपस्थित थे ।
फोटो – नैनबाग मे आयोजित बैठक में उपस्थित लोग ।