उत्तराखंडक्राइम

16 वर्षीय नाबालिग को भगाने वाला अभियुक्त को 37 घंटे में टिहरी पुलिस ने जालन्धर, पंजाब से किया गिरफ्तार

खबर सागर

 

16 वर्षीय नाबालिग को भगाने वाला अभियुक्त को 37 घंटे में टिहरी पुलिस ने जालन्धर, पंजाब से किया गिरफ्तार

थाना थत्यूड मे वादिनी सीमा देवी (काल्पनिक नाम) पत्नी श्री राकेश दास निवासी ग्राम भैम पट्टी दशज्यूला, थाना थत्यूड, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री उम्र लगभग 16 वर्ष को अभियुक्त नरेश लाल द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया ।जिसमें पुलिस ने 37 के भीतर पंजाब जालंधर से आरोपी को दर दबोचा |

पीडीता ने मु0अ0सं0 28/2024 धारा-137(2) बी0एन0एस0 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री राहुल थापा थाना थत्यूड टि0ग0 के सुपुर्द की गयी।
उपरोक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तथा नाबालिग बालिका से सम्बन्धित होने के कारण उपरोक्त घटनाक्रम से तत्काल उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया गया।
नवनीत सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल, के आदेशानुसार एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टि0 ग0 के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी चम्बा, के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थत्यूड के नेतृत्व में नाबालिग अपहृता की सकुशल बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर 04 टीमों का गठन किया गया ।                                                    थाना स्तर पर सीसीटीवी कैमरा चेकिंग हेतु गठित टीम द्वारा मसूरी होटल/रेलवे-स्टेशन देहरादून/ ISBT देहरादून की चैकिंग हेतु गठित टीम ।

नाबालिक के सहपाठियों से पूछताछ हेतु गठित द्वारा मोबाईल सर्विलांस पर लगया ।
उक्त समस्त गठित टीमों द्वारा नाबालिग अपह्ता की सकुशल बरामदगी हेतु गहन सुरागरसी,पतारसी की गयी। थत्यूड से बस स्टैंड/ रेलवे-स्टेशन देहरादून सहित करीब 63 से अधिक होटलों को चैक किया गया ।                                       गठित टीम द्वारा थत्यूड से बस स्टैंड/ रेलवे-स्टेशन देहरादून सहित आस-पास के करीब 40 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को गहनता से चैक किया गया । सर्विलांस और मैनुअल सूचना एकत्रित कर गहन विश्लेषण किया गया। जिसमें दिनांक 08.08.2024 को समय करीब 11.00 बजे नाबालिक बालिका को गाँव के ही रहने वाले नरेश लाल द्वारा अपने साथ ले जाया जाना प्रकाश में आया।                  मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना थत्यूड से पुलिस टीम दिनांक 10.08.2024 को जालन्धर,पंजाब हेतु रवाना हुयी। अभियुक्त नरेश लाल उपरोक्त को दिनांक 10.08.24 को जालन्धर पंजाब से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त द्वारा पूछताछ में अपना नाम नरेश लाल पुत्र स्व0 मुरारी लाल निवासी ग्राम भैम पट्टी दशज्यूला, थाना थत्यूड, टिहरी गढ़वाल उम्र 28 वर्ष होना बताया उक्त व्यक्ति के कब्जे से नाबालिक अपहर्ता को भी सकुशल बरामद किया गया ।
थानाध्यक्ष थाना थत्यूड के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुये मात्र 37 घंटे में ही उक्त घटना का खुलासा किया गया ।
तत्पश्चात उपरोक्त अभियोग में धारा- 65(1) बी0एन0एस0 व 5/6 पोक्सो अधि0 की वृद्धि की गयी । अभियुक्त को निमानुसार कार्यवाही करते हुये रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया गया ।
मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा मे जिला कारागार निरूद्ध किया गया।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष श्री अमित शर्मा, उ0नि0 श्री राहुल थापा अ0उ0नि0 जितेन्द्र कुमार हे0का0 अरूण शर्मा थाना थत्यूड टि0ग0।
कैलाश चौहान थाना थत्यूड टि0ग0।
अकिंता व नजाकत सी0आई0यू0 रहे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!