
खबर सागर
प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर गिनाई उपलब्धियां
प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर सरस्वती शिशु मंदिर नैनबाग में दीप प्रज्जतित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । जिसमें सरकार के तीन साल की उपलब्धियां गिनाईयां।

रविवार को धनोल्टी विधान सभा के तहत मंडल नैनबाग के नव निर्वाचित नरेश पंवार का संगठन द्वारा स्वागत किया ।
वही सरकार के तीन साल पूरे होने पर मुख्य बाजार नैनबाग की चौराह से कार्यक्रम स्थल तक रैली निकली ।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक प्रितम सिंह पंवार ने धामी के नेतृत्व में सरकार के तीन साल बेमिसाल के साथ सरकार द्वारा हर क्षेत्र में चहुमुखी विकास की अग्रसर है।
राज्य सरकार के 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर वक्ताओं ने सरकार विकास कार्यो को व्याख्यान किया ।

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष नरेश पंवार, पूर्व अध्यक्ष कर्ण सिंह कंडारी, हुकम सिंह रमोला, बिरेन्द्र रावत को क्षेत्रीय विधायक ने शोल भेंट कर सम्मानित किया ।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक प्रितम सिंह पंवार, मंडल अध्यक्ष नरेश पंवार,पूर्व जिपं सदस्य, कविता रोछैला,होशियार सिंह, सुनील सेमवाल,मुन्ना पंवार,
हुकम सिंह रमोला, विरेद्र रावत, कर्ण सिंह कंडारी, महिपाल सिह सजवाण,सब्बल सिंह राणा, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख समीर पंवार, प्रताप सिंह पंवार, आन्दन सिंह सजवाण,सूरत सरीता रावत, जपपाल राणा विनोद राणा, राजेश सजवाण,सुनील डोभाल, खजान सिंह चौहान, रूपा सिह पंवार, बलवीर सिंह राणा, शूखीर सिंह, आन्दन सिंह रावत, गोविद नौटियाल, दयाल शाह, सुमन रतूड़ी, राहुल शाह, सरदार सिंह चैन सिंहरेशा नौटियाल भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य, सविता सेमवाल,उपाध्यक्ष महिला मोर्चा, संगीता पंवार, सरीता रावत मंडल उपाध्यक्ष, कृष्णा रतूड़ी, ममता देवी, मीरा देवी,गोपाल सजवाण,आदि उपस्थित थे ।