
खबर सागर
ग्राम नैग्याणा में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ
पट्टी सिलवाड के ग्राम नैग्याणा में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ पूजा अर्चना के साथ शुरु हुई । जिसमें कथा से पूर्व 4 किमी की पैदल नागदेवता की डोली के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली ।

शनिवार को नैनबाग के तहत ग्राम नैग्याणा में सात श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ पंचायत आंगन में गौ गंगा कृपाकांक्षी कथा वक्ता गोपाल मणी महाराज ने पहले दिन कि कथा में कहा कि श्रीमद् भागवत ज्ञान का भंडार व जीवन का सार है। कथा के स्मारण से पांपों नाश होने के साथ साथ पितृत्रों को मोक्ष की प्राप्ती होती है। उन्होने कहा कि गाय को सनातन धर्म में पूज्यीय व राष्टमाता माना जाता ,लेकिन आज देखकर बहुत दुखः होता कि लोग गाय को सड़क पर छोड रहे है।

मणी ने कहा कि जिस घर में गाय की सेवा व पालन होता है, उस घर में सदैव सुखः समृद्धी का वास होता है। और गाय पालन से पर कई प्रकार लाभ व मार्ग प्रशस्त होता है।
कथा से पूर्व समस्त गांव की ध्याणी व रैणियां एकत्रित होने के ग्राम कोड़ी में श्री नागदेवता मंदिर में पंहुचे जहा देव डोली के साथ ग्राम पंतवाडी होते हुए ग्राम बाडासारी से कलश में जल भर कर ढोल नागडे के साथ 4 किमी की लम्बी कलश शोभा यात्रा कथा स्थल ग्राम नैग्याणा पंहुची । तत्पश्चात मंत्रों उच्चारण के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ ।

इस मौके पर जनार्दन प्रसाद नौटियाल,शास्त्री महेश सेमवाल,नागदेवता के पुजारी केदार सिंह असवाल,
यज्ञजमान सुंदर सिंह नेगी, जयवीर सिंह नेगी, जितेन्द्र नेगी, गभीर सिंह रावत, सरदार सिंह लाखी सिंह, राकेश सिंह, उमेद सिंह,रीना देवी, तित्बों पंवार, गायिका कुसुम नेगी आदि उपस्थित थे।