
खबर सागर
बॉलीवुड फिल्म अभिनेता एवं निर्माता अरबाज खान ने देहरादून के तेलपुर चौक पर नई मूवी की शूटिंग
बॉलीवुड फिल्म अभिनेता एवं निर्माता अरबाज खान शुक्रवार को देहरादून के तेलपुर चौक पर अपनी नई मूवी की शूटिंग करते नजर आए। तेलपुर चौक स्थित चाय बागान के निकट शुक्रवार सुबह से पूरे शूट करने का सेट तैयार किया गया ।
फिल्म निर्माता एवं अभिनेता अरबाज खान की आने वाली नई मूवी “भूमि अटैक” का एक आतंकवादियों से लड़ते हुए सीन फिल्माया जाना था, जिसके लिए उन्होंने तेलपुर चौक स्थित वीर शहीद स्मारक पर शूट किया।
पहले एक दो सूट के बाद जब लोगों को पता चला तो वहां शूटिंग के दौरान भीड़ बढ़ने के कारण व्यवधान पैदा हो गया। शूटिंग देखने के लिए कई लोग पेड़ों पर चढ़ गए, कई बोर्ड पर चढ़ गए तो कई खंभों पर चढ़ गए।
भीड़ इतनी बढ़ गई की शूटिंग करना मुश्किल हो गया, जिसके कारण शाम होते होते बेकाबू भीड़ को देखते हुए पुलिस बुलानी पड़ गई।
बाद में पुलिस बल द्वारा भीड़ को नियंत्रित किया गया।