
खबर सागर
गुमशुदा महिला को चौकी कुमाल्डा पुलिस द्वारा 4 घंटे में सकुशल बरामद
थाना चम्बा में MDT पर कॉलर नीरज पुत्र राम किशोर निवासी छब्बीलबाग जनपद देहरादून हाल पता ग्राम सैतगल पट्टी सकलाना मो0न0 9259427469 द्वारा सूचना दी गई ।
जिसमें 19 मार्च समय प्रातः 8 बजे मेरी पत्नी श्रीमती कोपिला देवी उम्र 35 वर्ष घर से बिना बताए कहीं चली गयी है,लोगों ने उसे गाडी से जाते हुए देखा गया ।
इस सूचना पर चौकी प्रभारी द्वारा पुलिस टीम बनाकर उक्त गुमशुदा महिला की तलाश शुरू की गई ।
चौकी कुमाल्डा पुलिस द्वारा गुमशुदा कोपिला उपरोक्त को सूचना के करीब 4 घंटे के अंदर मालदेवता से सकुशल बरामद कर गुमशुदा को उसके पति नीरज की सुपुर्दगी में दिया गया।
पूछताछ में पता लगा कि गुमशुदा मूल रूप से नेपाल की निवासी है।
गुमशुदा की शादी को 05 वर्ष हुए है व अपने पति से किसी बात को लेकर नाराज होकर ग्राम सतेंगल आनंद चौक से बिना बताए अपने रिश्तेदारो श्रीमती आशा नेपाली पत्नी स्व0 भोला नेपाली, श्रीमती कमला नेपाली पत्नी चन्द्र बहादुर के घर मालदेवता देहरादून चली गई थी।
गुमशुदा मूल से नेपाली मूल की है । पीडित नीरज उपरोक्त द्वारा पुलिस का बहुत-बहुत धन्यवाद किया गया।
पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज कुमाल्डा विनोद कुमार
,कांस्टेबल संजय बलूनी,भूपेंद्र
,महिला हेड कांस्टेबल सुखमीत कौर आदि शामिल थे ।