
खबर सागर
सरस्वती विद्या मन्दिर हाईस्कूल डामटा में तीन दिवसीय धामिक अनुष्ठान शुरू
समाज में समर्पण की प्रेरणा के साथ व पुरातन छात्र डा०वीरेन्द्र सिंह चौहान ने सरस्वती विद्या मन्दिर हाईस्कूल डामटा में विशाल प्रार्थना कक्ष एवं मॉ सरस्वती भव्य मन्दिर बनाया । जिसमें समाज के लिए एक दर्पण की मिशाल कायम करते हुए विद्यालय में अनुष्ठान कर स्थानीय अभिभावक व महिलाओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली ।
जनपद उतरकाशी ब्लाक नौगाव के स्थान काण्डी डामटा निवासी डा. बिरेन्द्र सिंह चौहान वर्तमान में डायग्नोस्टिक सेन्टर नोएडा दिल्ली में चिकित्सा निदेशक के पद पर कार्यरत है।
जो प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर डामटा व हाई स्कूल इंटरमीएट राइका डामटा की थी । जिस पर चौहान ने पैतृक गांव विद्यालय के पुरातन छात्र होने पर अपनी आस्था व शिक्षा के क्षेत्र में एक उत्कृष्ट कार्य की भावना को लेकर स्वयं के योगदान कर सरस्वती विद्या मन्दिर हाईस्कूल डामटा में एक विशाल प्रार्थना कक्ष एवं मॉ सरस्वती भव्य मन्दिर बनवाया गया ।
जिसमें आज से तीन दिन के धार्मिक अनुष्ठान आयोजित कर 2 फरवरी बसंत पंचमी पर्व पर शुभमुहूर्त में मॉ सरस्वती की दिव्य व भव्य प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा व स्थापना कि जायेगी ।
इसी को लेकर आज पूजा अर्चना से पूर्व स्थानीय माता बहिनों व स्कूली छात्र -छात्राओ ने प्राकृतिक जल स्रोत से विद्यालय परिसर तक भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली।
तत्पश्चात विद्यालय परिसर में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आरंभ हुआ ।
इस अवसर पर पूर्व उपाध्यक्ष चमन सिंह चौहान, विद्यालय के प्रबन्धक चतर सिंह चौहान, सह प्रबन्धक दयाराम थपलियाल, प्रधानाचार्य रमेश प्रसाद नौटियाल, डा० वीरेंद्र की माता श्रीमती श्यामा देवी शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य यशवीर सिंह रावत, पूर्व प्रधान पूरण सिंह चौहान, बचन सिंह चौहान, सरदार सिंह राणा, राधेश्याम थपलियाल आदि शामिल रहे।