
खबर सागर
केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य जारी
विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं । जिसमें पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य तेजी से शुरु हो गया है।
गौरीकुण्ड केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ हटाने के लिए डीडी एम ए के 50 के करीब मजदूर डटे हुए हैं, लिंचोली से आगे मार्ग पर ग्लेशियर टुटा है ।
उसे काट कर मार्ग बनाया जा रहा है, मौसम की बाधा नहीं बनेगी तो जल्द ही मजदूर बर्फ हटाते हुए धाम तक पहुंचेंगे।
बता दें, इस वर्ष केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुल रहे हैं, यात्रा तैयारियां शुरू हो गई हैं ।
20 मार्च से चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण भी शुरू कर दिए गए हैं।