
खबर सागर
मुख्य विकास अधिकारी टिहरी ने रेलवे विभाग की सी.एस.आर. फण्ड बैठक
गुरूवार को रा.उ.मा.वि., नरेन्द्रनगर में मुख्य विकास अधिकारी वरूणा अग्रवाल की अध्यक्षता में रेलवे विभाग की एल एण्ड टी कम्पनी के सी.एस.आर. फण्ड के तहत विद्यालय में नवनिर्माण संबंधी बैठक आहूत की गयी।
बैठक में सी.एस.आर. फण्ड के तहत बीस लाख रूपये अनुदान से विद्यालय में खेल गतिविधियों हेतु बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, कम्प्यूटर कक्ष, पुस्तकालय, एसट्रोनोमी लैब, बाउण्ड्री वॉल की फैसिंग, टीन शेड का निर्माण, पेयजल, शौचालय, किचन में पेयजल कनेक्शन तथा जूनियर हाईस्कूल में शौचालय निर्माण हेतु एल एण्ड टी कम्पनी को निर्देश दिये गये। हरेला पर्व के चलते मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी (मा.शि.) विजयपाल सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेन्द्रनगर दीप्ति, एल एण्ड टी कम्पनी के सीनियर मैनेजर अजय प्रताप सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, समस्त स्टॉफ तथा छात्र-छात्रांए उपस्थित रहे।