
खबर सागर
पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भाजपा जिला कार्यालय का किया उदघाटन
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज पौड़ी पहुंचे जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय का उदघाटन किया ।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
लेकिन एक बार फिर से स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी इस पूरे कार्यक्रम से नदारत नजर आए पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और भाजपा के जिला अध्यक्ष कमल किशोर ने बताया कि विधायक राजकुमार पोरी को सूचना दे दी गई थी ।
लेकिन किसी कारण वह कार्यक्रम में मौजूद नहीं हो पाए इससे पहले भी भाजपा के कई कार्यक्रमों से स्थानीय विधायक नदारत नजर आये जिसका खामियाजा नगर पालिका चुनाव में भाजपा भुगत चुकी है एक बार फिर से स्थानीय विधायक की भाजपा कार्यक्रमों से दूरी पंचायत चुनाव में बड़ा फर्क डाल सकती है ।
वही कार्यक्रम में मौजूद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ता बूथ स्तर पर कार्य कर रहे है। आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भी पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए है।
वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत ने कहा कि भाजपा का स्थाई कार्यालय बनने में अभी वक्त है ऐसे में कार्यकर्ताओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए नहीं जिला कार्यालय का उद्घाटन किया गया है ।
इसके साथ ही आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भी तैयारी पूरी है कहा कि भाजपा चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहती है ।
बूथ स्तर पर पार्टी का कार्यकर्ता निरंतर कार्य कर रहा है सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाकर जनता को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा हैI
बताया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं।