
खबर सागर
अनुसूचित जनजाति आयोग की अध्यक्ष लीलावती राणा आज बागेश्वर पहुंची उन्होंने बागेश्वर में सरस मार्केट में हो रहे विवाद की जानकारी ली तथा इसे आपसी सहमति से नियमानुसार सुलझाने को कहा।
बता दें कि कुछ दिन पूर्व सरस मार्केट को लेकर स्वयं सहायता समूह व जोहार सांस्कृतिक समिति के बीच चल रहा विवाद अनुसूचित जन जाति आयोग तक पहुंच गया। जिसे गभीरता से लेते हुए अनुसूचित आयोग की अध्यक्ष ने संज्ञान लेकर बागेश्वर पहुंची उनके द्वारा अधिकारियों और जोहर सामाजिक समिति के सदस्यों के साथ एक बैठक की गई। बैठक में सरस मार्केट और जमीन को लेकर चर्चा की गई।
अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक की भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए तथा आपसी सहमति से विवाद सुलझाया जाना चाहिए। तय किया गया सरस मार्केट में जोहर सामाजिक समिति के सदस्यों को दो दुकानें देने पर चर्चा की गई।
लेकिन प्रशासन द्वारा अपना पक्ष रखते हुए बताया गया की जोहर सामाजिक समिति द्वारा सरस मार्केट को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की गई है। कोर्ट के आदेशानुसार अभी तक दुकाने जैसी स्थिति में बनी है ऐसी ही स्थिति में बनी रहने के आदेश है।
प्रशासन द्वारा बताया की जोहर समिति द्वारा कोर्ट केस वापस लेने की स्थिति पर ही दो दुकान उनको देने पर विचार विमर्श किया जाएगा।
साथ ही समूह की महिला भी अध्यक्ष से मिलने पहुंचे उनसे वार्ता की महिलाओं द्वारा बताया गया कि जोहार सामाजिक समिति को दो दुकान देने को कहा जा रहा है जिसका वे विरोध करती हैं।