
खबर सागर
धामी ने दिवाली, राज्य स्थापना दिवस राज्य एव अंतरराज्यीय की सुरक्षा के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिवाली और राज्य स्थापना दिवस के दृष्टिगत राज्य की अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
अफसरों को निर्देश दिए कि दिवाली पर्व पर आवागमन में लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
इसके लिए उन्होंने यातायात के लिए विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए।आई जी लॉ एंड ऑर्डर नीलेश आनंद भरणे ने बताया सीएम धामी के निर्देश अनुसार उत्तराखंड पुलिस को अलर्ट रखा गया है ।
अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्य बॉर्डर्स और नाकों पर कड़ा चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। बाजारों समेत सड़को में भीड़ नियंत्रण , यातायात और कानून व्यवस्था दुरुस्त की गई ।
राज्य के मुख्य बाजार जैसे देहरादून और रुद्रपुर का पलटन बाजार,, हल्द्वानी, हरिद्वार,पिथौरागढ़ , अल्मोड़ा और उत्तरकाशी जैसे बाजारों को जीरो जोन कर दिया है।
वही एल आई यू, चीता पुलिस, फायर ब्रिगेड , डॉग स्क्वॉड, समेत अन्य टीमों को तैनात किया गया है ।
इसके साथ पटाखों की दुकानों में मानकों की जांच की जा रही है। वही खाघ पदार्थ की शुद्धता को लेकर भी चेकिंग अभियान सभी होटलों और ढाबों में चल रहा है।
उन्होंने कहा उत्तराखंड पुलिस का संकल्प है कि त्योहारों के सीजन को सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।