
खबर सागर
वन पर्यावरण को लेकर उत्तरकाशी जिले से है जहां वन विभाग द्वारा आयोजित जुलाई से वन महोत्सव का शुरू हुआ । जिसमें वन प्रभाग के डुंडा रेंज के सौंदगांव में देवदार, बांझ के रोपण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ गंगा विचार मंच के प्रांत संयोजक लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने किया।
उन्होंने बताया कि 30 जून 2024 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों से अपील की है कि हमे एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाना चाहिए।
लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि हमे वृक्षारोपण के साथ साथ वनों को आग से बचाना भी प्राथमिकता होनी चाहिए।
वन विभाग के डिप्टी रेंजर देवीनाराय ने वन महोत्सव के शुभारंभ पर बोलते हुए कहा कि जंगलों की आग पर नियंत्रण करना और वृक्षारोपण करना बन विभाग का मूल कर्तव्य है।
आज के वन महोत्सव में 100 पौध देवदार और 100 पेड़ बांझ, आंवला, चूलू , अमरूद, संतरा आदि के 500 पौध रोपित किए गए।