
खबर सागर
पौड़ी पाबौ ब्लॉक सभागार में जनता दरबार का आयोजन 100 शिकायतें दर्ज
मंडल मुख्यालय पौड़ी सटे पाबौ ब्लॉक सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत पहुंचे। जनता दरबार में 100 से अधिक शिकायतें पहुंची, जिनमें से अधिक तरह शिकायतों का मौके पर ही अधिकारी द्वारा निस्तारण कर दिया गया।
कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि लंबे समय से पाबौ ब्लॉक में जनता दरबार किए जाने की मांग की जा रही थी ।
उन्होंने कहा कि लोगों की मांग को देखते हुए आज ब्लॉक सभागार पाबौ में जनता दरबार का आयोजन किया गया ।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा आवाज दिए जाने, शौचालय कूड़ा निस्तारण, पार्किंग की समस्या जनता दरबार में रखी जिनकी निस्तारण के लिए जल्द से जल्द काम करने के निर्देश उनके द्वारा अधिकारी को दिए गए हैं ।
इसके साथ ही जिन लोगों के उज्ज्वल की कनेक्शन छूटे हैं उनको भी जल्द कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा इसके साथ साथ ही पाबौ को पानी पहुंचाने के लिए बिडोलसयू पंपिंग योजना का काम भी अंतिम चरण पर है जो जल्द पूरा हो जाएगा जिससे पूरे पाबौ क्षेत्र को भरपूर पानी उपलब्ध हो सकेगा।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री द्वारा लाभार्थियों को चेक व दिव्यांग व्यक्तियों को मेडिकल सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए।