
खबर सागर
लोनी अर्बन कोऑपरेटिव सोसाइटी (LUCC) के फर्जीवाड़े पर धरना प्रदर्शन
लोनी अर्बन कोऑपरेटिव सोसाइटी (LUCC) के फर्जीवाड़े के खिलाफ आज कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में निवेशकों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गढ़वाल कमिश्नर में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
निवेशकों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर गढ़वाल कमिश्नर के कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया ।
इस दौरान कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने बताया कि बिना सरकार के संरक्षण के इतनी बड़ी कंपनी देश में कार्य करती रही और बड़ी संख्या में निवेशकों का पैसा डकार कर देश छोड़कर विदेश चली गई जिसके चलते सरकार की कार्यप्रणाली भी शक के घेरे में आती है।
गढ़वाल कमिश्नरी का घेराव कर सरकार तक ग्रामीण महिलाओं की आवाज पहुंचने का कार्य किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि जब तक इन महिलाओं के पैसे वापस नहीं दिया जाएगा तब तक इसी तरह यह आंदोलन चलता रहेगा ।
वही निवेशक सरस्वती देवी ने बताया कि उनका लाखों रुपए इस सोसायटी में इन्वेस्ट है और उन जैसी कई महिलाओं का पैसा भी इस सोसायटी लूट कर चम्पत हो गई है।
उन्होंने कहा कई महिलाएं इस कारण डिप्रेशन में भी चली गई है जो आत्महत्या करने को मजबूर हो रही है ।
उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि एक भी महिला को कुछ भी होता है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी।