
खबर सागर
मसूरी के प्रतिष्ठित स्कूल में 13 वर्षीय कक्षा 7 का छात्र स्विमिंग पूल में डूबने से मौत,
पहाड़ों की रानी मसूरी में एक प्रतिष्ठित स्कूल में 13 वर्षीय सातवीं कक्षा का छात्र स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई,इस घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया । घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुड़ गई ।
मसूरी पुलिस ने बताया कि 13 वर्षीय छात्र रोज की तरह स्विमिंग पूल में प्रैक्टिस के लिए अपने दोस्तो के साथ स्विमिंग कर रहा था,और स्विमिंग करते हुए ही वह पूल में रह गया कुछ देर बाद जब छात्र ने कोई हरकत नहीं करी,तो जिसके बाद छात्र के दोस्तो और शिक्षको ने छात्र को स्विमिंग पूल से बाहर निकला परन्तु वह अछेत अवस्था में था।
जिसके बाद स्कूल प्रशासन द्वारा छात्र को मसूरी के लंढौर कम्युनिटी हॉस्पिटल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया।
मसूरी पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे देखा गया जिसमें मृतक अपने कुछ दोस्तों के साथ स्विमिंग कर रहा था कि स्विमिंग के दौरान मृतक कुछ समय के लिये स्विमिंग पूल से बाहर नहीं आया जबकि वह एक तैराक था।
उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
देहरादून में मृतक के गार्जियन रहते हैं जो मसूरी पहुंच गए है ।
मृतक का पंचनामा की कार्यवाही कर मसूरी उप जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट रूप स मौत के कारणेे का पता चल पायेगा।
उन्होंने बताया है कि 13 वर्ष सक्षम रावत पुत्र उपेंद्र कुमार निवासी वेस्टर्न एवेन्यू 193 लेन नंबर 13 सैनिक फार्म न्यू दिल्ली का रहने वाला है।
स्कूल के प्रधानाचार्य और घटना के समय मौजूद शिक्षकों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं में बारीकी से जांच कर रही है।
मसूरी में मौजूद एसएसआई किशन कुमार ने स्पष्ट किया वह मीडिया को पूरे मामले से उच्च अधिकारी ही ब्रीफ करेगे।