
खबर सागर
जौनपुर में 69 ग्राम प्रधान व 4 क्षेत्र पंचापत निर्विरोध चुने गए
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम दिन नाम वापसी की प्रकिया समाप्त हो गई । जिसमें जौनपुर में 69 ग्राम प्रधान व 4 क्षेत्र पंचायत निविरोध चुने गये है।
शुक्रवार को विकास खण्ड जौनपुर में नाम वापसी की समाप्ती के बाद 69 ग्राम प्रधान व 04 क्षेत्र पंचायत निर्विरोध चुने गये है।
जिसमें ग्राम पंचायत भटवाडी, खसौषी, सेन्दूल, खास कोटी, टटोर,कोटी नैग्याणा, घोड़ाघोड़ी बाडासारी, मैर, काण्डी, सुरांसू, बणगांव, मखडेत, भाल, मरोड़ा, खट्, खादणू, गठेत, मजगांव, गैट, रगड़गांव, तोलियाकाटल,
कोकलिया गांव,बिरोड़, नकोट, म्याणी, खडकसारी,देवन, मातली, कैंथ, ढकरोल,टिकरी, खैराड़, मरोड़, नैनगांव, स्याली, गैरण, नौघर, धनोल्टी, कुण्ड, रोतू की बैली, व्रहमसारी, भैम, डांडा की बैली, दानगला,अलमस, काण्डा, किमोई, कफुल्टा,
लगडासू,थापला, सैजी, घडियाला, तिमलियाल गांव
कालतेगन, हवेली,लामाकाण्डे,
मजगांव, सियाकैम्टी,तुनेटा, बग्लों की कांण्डी, थत्यूड़, गैड़, मुदाणी, मोलधार,धनगला,
चामासारी, अगलाड सेरा,
मौवाणा में निर्विरोध प्रधान चुने गये है।
वही चार क्षेत्र पंचायतों में भटवाडी क्षेपवार्ड , मजगांव, टटोर व रिगालगढ़ वार्ड में निविरोध क्षेत्र पंचायत चुने गए है।
जब कि 149 ग्राम पंचायत में 69 ग्राम प्रधान निर्विरोध चुने जाने के बाद 80 ग्राम प्रधानों के चुनाव होगे । और 40 क्षेत्र पंचायत में 4 निर्विरोध होने के बाद 36 क्षेत्र वार्ड में चुनाव होगें ।
अब चुनाव मैदान में 80 प्रधान पद के लिए 207 व 36 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए 106 प्रत्याशी चुनाव मैदान में भाग्य अजमा रहे है।
चुनाव नोडल धिकारी अर्जून सिंह रावत ने बताया कि नाम वापसी के बाद 69 ग्राम प्रधान व 4 निर्विरोध . क्षेप सदस्य चुने गये है।
इस मौके चुनाव नोडल धिकारी बीडीओं अर्जून सिंह रावत, निर्वाचन धिकारी लोकेश कुमार विशिष्ट, एस के धिमान सहायक निर्वाचन अधिकारी, एडीओ पंचायत हरीश नौटियाल आदि उपस्थित थे ।