
खबर सागर
उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक गुलदार आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है।
अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के लुहेडा में हरडा नगचूखाल मोटर मार्ग पर किनारे घास काट कर महिला लीला देवी पत्नी श्री महेन्द्र सिंह निवासी लुहेडा सल्ट पर घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया।
स्थानीय ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार बाघ गया।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भौनखाल लाया गया।
जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बात रामनगर के लिए रेफर कर दिया।
वहीं घटना के स्थानीय ग्रामीणों गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की। वहीं वन क्षेत्राधिकारी मोहान गंगा शरण ने बताया कि सल्ट के कोठलगांव में लीला देवी घास काट रही थी।
अचानक गुलदार महिला को पंजे लगाकर लगाकर घायल हो गई। पिंजरा लगाने के उच्च अधिकारियों को प्रस्ताव भेज दिया गया।
क्षेत्र एक टीम का गठन कर गस्त किया गया है।