
खबर सागर
रक्तदान महादान -नन्हे कदम समिति के सदस्यों ने किया रक्तदान
रक्तदान महादान को लेकर नन्हे कदम समिती के सदायों ने रक्तदान किया है। जो कि समाज के जरूरतमद व गरीब लोगों मिल सके ।
नन्हे कदम समिति के संयोजक प्रवीण सरकार ने कहा है कि बीमार व्यक्ति को जब रक्त की जरूरत होती है।
ख़ून न मिलने पर लोग बहुत परेशान रहत है, इसी उद्देश्य से नन्हे कदम समिति का गठन किया गया है ।
साल भर में समित द्वारा एक बार रक्त शिविर लगाया जाता है । जो कि हमारे संगठन उधम सिंह नगर जिले में बीमार व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता होने पर उन्हे आसानी से उपलब्ध कराते है।