
खबर सागर
होलिकोत्सव का भव्य आयोजन पर सांस्कृतिक झांकियां का आयोजन
अल्मोड़ा में महिला होली की धूम मची है। महिला कल्याण संस्था द्वारा दो दिवसीय महिला होलिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया ।
जिसमें कुमाऊं क्षेत्र की 20 महिला होलियार टीमों ने हिस्सा लिया।
पारंपरिक होली परिधानों में सजी इन टीमों ने अल्मोड़ा के मुख्य बाजार से सांस्कृतिक जुलूस निकालकर समा बांधा।
महिला होलियारों ने न केवल होली के रंग बिखेरे, बल्कि स्वांग के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता भी फैलाई।
जुलूस मल्ला महल से होते हुए नंदा देवी मंदिर परिसर पहुंचा, जहां प्रतिभागियों ने पारंपरिक होली गीतों और नृत्य के जरिए उल्लास का माहौल बनाया।