यूकेडी प्रत्याशी ने थराली में महंगाई, बेरोजगारी व अंकिता को न्याय दिलाने पर मांगे वोट

खबर सागर
अप्रैल को उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है ऐसे में जहां उत्तराखंड की हॉट सीट मानी जा रही पौड़ी लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस प्रचार में जुटी हुई है ।
वहीं अब राज्य के क्षेत्रीय दल यूकेडी ने भी महंगाई और बेरोजगारी पर भाजपा सरकार को घेरते हुए वोटरों को साधने की कोशिश शुरू कर दी है ।
थराली में जनसम्पर्क कर यूकेडीप्रत्याशी आशुतोष नेगी ने कांग्रेस और भाजपा दोनो ही दलों पर निशाना साधा ।
उन्होने कहा कि दोनों ही दलों ने बारी बारी उत्तराखंड की सत्ता संभाली लेकिन आज भी सड़क,स्वास्थ्य,शिक्षा के मुद्दे जस के तस से पहाड़ पलायन की मार झेल रहे हैं । वहीं यूकेडी प्रत्याशी ने भाजपा सरकार को महंगाई और बेरोजगारी के जिम्मेदार ठहराते हुए ।
उत्तराखंड सरकार पर अंकिता भंडारी हत्याकांड में दोषियों को बचाने का आरोप लगाया यूकेडी प्रत्याशी के साथ प्रचार में अंकिता भंडारी की मां भी नजर आई ।