
खबर सागर
गुजिया पार्टी में विधायक प्रदीप बत्रा पत्रकारों को मनाने में बिफल
रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा गुजिया- लेकर पत्रकारों को मनाने के लिए पहुंचे। लेकिन गुजिया के खेल में विधायक प्रदीप बत्रा की रणनीति विफल सावित हुई है।
अपनी जिद पर अड़े पत्रकारों ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा तो विधायक प्रदीप बत्रा भाग खड़े हुए।
लेकिन पत्रकार एकता ने एकजुट होकर बैठक कर यह फैसला लिया हैं कि जब तक विधायक प्रदीप बत्रा और रुड़की महापौर अनीता अग्रवाल सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे ।
गौर तलब हैं कि बीते सोमवार को रुड़की में बोर्ड बैठक के दौरान विधायक प्रदीप बत्रा पर पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की करने का आरोप लगा था।
जिसको लेकर पत्रकारों में आक्रोश पनप रहा है।
इसी के चलते आज विधायक प्रदीप बत्रा- गुजिया -लेकर पत्रकारों के बीच में पहुंचे। जहां पर पत्रकारों ने उनका गुजिया सम्मान ठुकराते हुए हुए उनको सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा।