
खबर सागर
परिवहन विभाग पौड़ी आधुनिकता की तेजी से कदमताल की ओर
परिवहन विभाग पौड़ी आधुनिकता के साथ तेजी से कदमताल कर रहा है।
विभाग के कार्यालयी कार्य जहां कम्प्यूटराइज्ड हो चुके हैं। वहीं अब विभाग से आवेदकों को ड्राइविंग लाइसेंस चुटकियों में मिल जाएगा। इतना ही नहीं, वाहनों की फिटनेस भी मिनटों में हो जाएगी।
इसके लिए परिवहन विभाग पौड़ी के परसुंडाखाल में आटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रेक और आटोमेटेड फिटनेस सेंटर बनाने जा रहा है। जिला प्रशासन पौड़ी ने परिवहन विभाग को सेंटर निर्माण के लिए 1.24 हेक्टयर भूमि हस्तांतरित कर दी है।
विभाग ने 18.12 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले सेंटर की डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को भेजी है।
जनपद पौड़ी का परिवहन विभाग ने पौड़ी के परसुंडाखाल में जल्द ही आटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टंग ट्रेक और आटोमेटेड फिटनेस सेंटर बनाया जाएगा। सेंटर की आटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टंग ट्रेक एक आधुनिक सुविधा है।
जिसका उपयोग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए किया जाएगा।