
खबर सागर
गुलदार घर के किचन में घुसकर महिला व उनकी बेटी को किया घायल
बागेश्वर के कफौली में गत रात्रि एक गुलदार ने ग्रामीण के किचन में घुसकर महिला तथा उनकी बेटी को घायल कर दिया।
घर के अन्य सदस्यों ने बमुश्किल महिला तथा बेटी को गुलदार के चंगुल से मुक्त कराया।
त्रिलोक चंद्र पांडे ने बताया की उनके घर में एक पालतू कुत्ता है जिसने गुलदार के साथ 15 मिनट तक आपसी संघर्ष किया कुत्ते की वजह से ही उनकी पत्नी और बच्ची की जान बच पाए।
बाद में गुलदार घर के बाहर एक चूल्हे में फंस गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को रेस्क्यू किया। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।