
खबर सागर
थत्यूड़ में आयोजित तहसील दिवस में 44 शिकायतें दर्ज
जन समस्याओं के निस्तारण को लेकर तहसील धनोल्टी के तहत विकासखंड थत्यूड में तहसील दिवस आयोजन किया गया । जिसमें 44 शिकायते पंजिकरण के साथ अधिकांश शिकायतों का निस्तारण व शेष सम्बधित विभाग को समय अवधि के भीतर समाधान करने के निर्देश दिए ।
मंगलवार को उपर जिलाधिकारी ए.के पाण्डे की अध्यक्षता में विकास खण्ड थत्यूड़ के सभागार में तहसील दिवस का आयोजित हुई । जिसमें सड़क, सिचाई, ऊर्जा निगम, कृषि आदि शिकायते पटल पर पंहुची ।
जिसमें कृपाल सिंह ने किन्सू गांव में ऊर्जा निगम की बिजली की झूलती हुई तारे ग्रामीणों के लिए खतरा बना हुआ । खेमराज भट् ने थत्यूड़ व्रहमसारी पाकिंग का नव निर्माण ।
सुमन ने ग्राम टिकरी में सिचाई गूले क्षतिग्रस्त का मामला उठाया । अब्बल सिह ने ग्राम खट् के विंगसारी घेरवांड कराये जाए । जयेंद्र सिंह ग्राम ऐरी के तहत जालसी में बारिश से पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त का मामला रखा ।
मस्तराम ने थत्यूड़ मरोड़ाखस्ताहल मोटर की शिकायत रखी । इसके अलाव सुनिल थपलियाल ने कूड़ा निस्तारण व लघु सिचाई की क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत शिकायते रखी । वही खराब मौसम के चलते फरियादीयों की संख्या कम रही और अधिकारी की संख्या अधिक ।
अपर जिलाधिकारी एस.के पांडे ने कहा कि जनता द्वारा तहसील दिवस में रखी शिकायते प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र से शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए । ताकि आम जनता को परेशानी न हो ।
इस मौके पर एसडीएम मंजू राजपूत, तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद मंमगाई, पूर्व ब्लाक प्रशासक सीता रावत, खण्ड विकास अधिकारी थत्यूड़ ,विरेद्र सिंह कैन्तुरा नाईजर, सोनू तिवाड़ी ईई लोनिवि, के. के सेमवाल ईई जल निगम चम्बा,भारतद्वाज ईई जल संस्थान, फूल दास सुपार वाईजर, सुनिल थपलियाल,
पृथ्वी सिंह रावत आदि उपस्थित थे ।