
खबर सागर
राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह ने कारगिल में शहीद हुए 545 जवानों को नमन
कारगिल दिवस के मौके पर देशवासी कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों की शौर्य गाथा को याद कर रहे हैं।
कारगिल युद्ध में अपनी भूमिका निभा चुके और उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह ने कारगिल में शहीद हुए 545 जवानों को नमन किया । इस दौरान उन्होंने कारगिल के दौरान अपनी बटालियन के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य को साझा किया। उन्होंने कहा कारगिल दिवस हमे अवसर देता है।
राष्ट्रीय सुरक्षा,नेशन फर्स्ट और जय हिंद के जज्बे को आगे बढ़ाया जाए। कारगिल युद्ध से हमे डिफेंस मॉडर्नाइजेशन, ट्रांसपोर्टेशन और प्रोडक्शन को आत्मनिर्भर बनाए रखने की सीख मिली है ।
कारगिल में खराब भगोलिक प्रस्तित्यों के साथ युद्ध लड़ना सबसे चुनौती पूर्ण था।
जिसे जीतकर भविष्य के सैनिकों के लिए प्रेरणा का सोत्र बन रहा है ।