
खबर सागर
नगर निगम क्षेत्र में लगने वाले फल सब्जी ठेलों पर रजिस्ट्रेशन व नेम प्लेट लगाना आवश्यक
हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में लगने वाले फल सब्जी व अन्य ठेलों पर हर किसी को रजिस्ट्रेशन कराना और नेम प्लेट लगाना आवश्यक होगा।
नगर निगम अब तय कर देगा की पूरे शहर क्षेत्र में कितनी फड़ ठेले लगेंगे, बाहर से आने वाले लोगों को अपना पुलिस वेरीफिकेशन और पूरा बायोडाटा लाना होगा ।
जबकि स्थानीय लोगों को केवल अपना आधार कार्ड नगर निगम में जमा करना होगा ।
मेयर गजराज़ सिंह बिष्ट ने इस मामले में संबंधित जरूरी दिशा निर्देश जारी किए है।
जो ठेला संचालक ऐसा नहीं करते हैं उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी, यह कदम अवैध व्यापार और अनियंत्रित ठेलों को रोकने के लिए उठाया गया है।
ताकि सही तरीके से व्यवसाय चलाने वालों को पहचान मिल सके और इसके साथ ही शहर में स्वच्छता की व्यवस्था भी दुरुस्त बनी रहे।