
खबर सागर
जैव-विविधता प्रबंधन सीमित ने वनग्नि सुरक्षा रोकने के आओ मिलकर कदम बढ़ाए
जंगलों को आग से बचाने के लिए की अपील
फायर सीजन शुरू होने से पहले ही वन विभाग अलर्ट हो गया। उत्तराखंड के जंगलों को आग बचाने के लिए वन विभाग की कोशिश जारी है।
वहीं अल्मोडा जिले के पर्यटन नगरी रानीखेत विधानसभा में जैव-विविधता प्रबंधन समिति द्वारा वनग्नि सुरक्षा रोकने के लिए आओ मिलकर कदम बढ़ाए जिला अल्मोडा को वन वनग्नि से मुक्त कराए श्लोगन के साथ स्थानीय ग्रामीणों को वनग्नि सुरक्षा और बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
कार्यक्रम में विभिन्न महिला समूहों , महिला मंगल दल, वन पंचायत सरपंचों ने प्रतिभाग किया।जैव-विविधता प्रबंधन समिति के अघ्यक्ष भोपाल सिंह भंडारी ने कहा कि जंगलों को आग बचाने के लिए जैव-विविधता प्रबंधन समिति द्वारा विभिन्न महिला समूहों , महिला मंगल दल, वन पंचायत सरपंचों के साथ मिलकर आओ मिलकर कदम बढ़ाए I
जिला अल्मोडा को वन वनग्नि से मुक्त कराए श्लोगन के साथ स्थानीय ग्रामीणों को वनग्नि सुरक्षा और बचाव के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है। साथ ग्रामीणों गर्मी के मौसम अलाव न जलाने का आह्वान किया।



