
खबर सागर
साहित्यकार देवेन्द्र चमोली को विश्व प्रतिभा सम्मान से नवाजा
मोहन थपलियाल – साहित्य के क्षेत्र व गढ़वाली रामायण के रचयिता देवेंद्र प्रसाद चमोली द्वारा विश्व की पहली प्रश्नोत्तरी रामयाण पर विश्व प्रतिभा अंतर्राष्ट्रीय सम्मान 2025 नेशनल अवॉर्ड नेपाल गंज में सम्मान किया गया है ।
हिन्दू राष्ट का पडासी देश नेपाल सरकार द्वारा भगवान बुद्ध जन्म स्थान लुंबिनी प्रांत नेपाल गंज आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कृषि एव वन पर्यावरण मंत्री बादशाह कर्मी द्वारा एक विशाल समारोह में साहित्यकार देवेंद्र प्रसाद चमोली को सम्मानित किया गया ।
जौनपुर थत्यूड़ के तहत ग्राम पापरा निवासी देवेंद्र प्रसाद चमोली ने सुप्रसिद्ध आर्दश ग्रंथ रामायण को गढ़वाली भाषा में रामायण ग्रंथ का लेखन कर प्रदेश के हर सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय में उपलब्ध कर समाज में एक आपसी भाई चारे का प्रतिक है।
इसके अलाव आकाशवाणी नजीबाबाद द्वारा गढ़वाली गीतों का प्रसारण एव जगह – जगह गढवाली भाषा में रामायण कथा का रसपान कर समाज को जागरूक करने का सरोकार लगातार करते आ रहे है।
चमोली द्वारा दूर भाषा पर बताया कि भगवान बुद्ध की जन्मस्थली में विश्व प्रतिभा सम्मान मिलना ऐ अद्भुत खुशी का पल मेरे लिए गर्व की बात है । जिस पर भारत व उत्तराखण्ड सरकार और नेपाल सरकार का कोटी -कोटी आभार प्रकट करता हू ।
इस उपलब्धि पर धनोल्टी के विधायक प्रीतम सिंह पावर , राजपुर के विधायक खजान दास,पूर्व ब्लॉक प्रमुख सीता रावत, मंसूरी नगर पालिका अध्यक मीरा सकलानी, पूर्व ब्लाक प्रमुख कुंवर सिंह ,महिपाल सिंह रावत, हीरामणि गौड, पृथ्वी सिंह रावत,पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र पवार, रतन मणी भट्, खेमराज भट्, रेखा डंगवाल आदि ने बधाई देते हुए उज्जल भविष्य की कामना की है।