खबर सागर
कार दुर्घटना में एक की मौत एक घायल
थत्यूड़ अलमस मोटर मार्ग थत्यूड़ के समीप अचानक कार नियंत्रण होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई । जिसमें एक की मौत एक घायल हो गया । दोनों घायलों को सीएचसी थत्यूड लाया गया ।
शुक्रवार देर रात को एक शादी समारोह से वापस घर लोटते वक्त दो भाई ओल्टो कार संख्या यूके09 ए 2651 अचानक थत्यूड़ बिजली घर के आगे कार अनियंत्रित होने लगभग 30 मीटर खाई में गिर गई । वाहन में चालक गंभीर सिंह उम्र 53 वर्ष व महावीर सिंह पुत्र सबल सिंह ग्राम नौधर तहसील धनोल्टी जिला टिहरी गढ़वाल सवार थे । एक परिवार के दोनों भाई शादी समारोह में ग्राम ललोटना गए थे ।
घटना की सूचना मिलने पर थत्यूड़ थाना पुलिस व स्थानीय जनता मौके पर पंहुच कर राहत व बचाव कर दोनों घायलों को 108 की मदद से सीएचसी थत्यूड़ उपचार को ले गए ।
जहा महावीर सिंह पुत्र सब्बल सिह उम्र 48 वर्ष की उपचार के दौरान मौत हो गई ।
मृतक महावीर विदेश दुबई में होटल लाईन में नौकरी करता था । जो के एक सप्ताह पहले गांव आया था ।
शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया ।
थत्यूड़ थानाध्यक्ष महावीर सिह ने बताया को गत देर रात थत्यूड के समीप कार दुर्घटना ग्रस्त होने पर एक की मौत एक घायल हो गए । शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को शोप दिया । घटना की जांच की जा रही है।



