
खबर सागर
30.90 ग्राम हैरोइन (स्मैक) के साथ युवक गिरफ्तार, स्कूटी सीज
पहाड़ों में स्मैक का प्रभाव लगातार बढ़ते जा रहा है वहीं क्षेत्र में बड़ती स्मैक की तस्करी तथा युवाओं में बढ़ती स्मैक की लत को खत्म करने के लिए एसपी अजय गणपति के निर्देश पर थानाध्यक्ष लोहाघाट अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में लोहाघाट क्षेत्र में बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद द्वारा पुलिस टीम के साथ चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
इस दौरान देवराड़ी बैण्ड लोहाघाट मे अभियुक्त सागर वर्मा( 25) पुत्र दीपचंद वर्मा निवासी ग्राम फरतोला (बाराकोट) को स्कूटी एक्टिवा संख्या –UK03C- 5046 से 30.90 ग्राम हेरोइन कब्जे में लेकर गिरफ्तार किया गया ।
घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी को सीज किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 08/21/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकत किया गया। तथा स्कूटी सीज कर दी गई है पूछताछ में आरोपी ने बताया वह इस स्मैक को नानकमत्ता क्षेत्र से ला रहा था ।
आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है थानाध्यक्ष ने कहा नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है मालूम हो उत्तराखंड का नानकमत्ता क्षेत्र स्मैक तस्करी का गढ़ बनते जा रहा है ।
पुलिस टीम में हरीश प्रसाद प्रभारी चौकी बाराकोट, हेड कांस्टेबल वजीर चंद , मनोज बेरी,कांस्टेबल संजीव कुमार , गोविंद सिंह ,अशोक वर्मा एसओजी , विनोद जोशी सर्विलांस सैल शामिल रहे।