उत्तराखंडराजनीतिसामाजिक

मंसूरी नगर पालिका की नव निर्वाचित अध्यक्ष मीरा सकलानी का क्षेत्र में भव्य नागरिक अभिनंदन

खबर सागर

मंसूरी नगर पालिका की नव निर्वाचित अध्यक्ष मीरा सकलानी का क्षेत्र में भव्य नागरिक अभिनंदन

मसूरी नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी अपने पैतृक गांव नैनबाग पाब व कैम्टी में पहली बार पहुचनें पर स्थानीय व्यापारी एवं जनमानस ने ढोल नागडे व फूल मालाओ के साथ नागरिक अभिन्दन कर भव्य स्वागत किया ।

बुधवार को पहाडो की रानी मंसूरी नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष मीरा सकलानी ने चुनाव जीतने के बाद पहली बार अपने पैतृक
गांव नैनबाग पाब पंहुचने पर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर सकलानी ने स्वः सरदार सिंह रावत की स्मारक मूर्ति पर माल्यार्पण किया ।

    oplus_2048

उसके बाद नैनबाग के सांस्कृतिक मंच में आयोजित नागरिक सम्मान समारोह में अध्यक्ष मीरा सकलानी सहित सभासद रणवीर कंडारी,अमित भटू, शिवानी, रूची ग्रुप्ता, गौरी थपलियाल विशाल खरोला, रूची चौहान, सचिन गर्वे को शौल ओडकर क्षेत्र के तमाम लोगों ने स्वागत कर बधाई दी ।

इस मौके पर मीरा सकलानी ने कहा कि मंसूरी सहित मुख्य रूप में जौनपुर का हर प्रकार से भरपुर सहयोग चुनाव में मिला है। जिसका कभी मै भूला नही सकती है। और सबकों साथ लेकर मंसूरी नगर पालिका का सर्वांगीण विकास के लिए सदैव पत्पर रहूंगी । जौनपुर की एक मिशाल रही कि चुनाव के सब एक जुट होकर विकास के प्रति सजग रहते है। और मंसूरी के साथ जौनपुर के आस क्षेत्रों का विकास के तप्पर रहूंगी ।
इस मौके पर राइका के छात्र छात्राओं ने स्वागत सहित रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुती दी।

वही पैतृक गांव माईके ग्राम पाब पंहुचने पर ग्रामीणों ने जोरदार ढंग से स्वागत कर गले लगा कर बधाई दी । साथ मंसूरी से आए सभासद ने जमकर जौनपुरी की लोक जौनपुर की पौराणिक लोक संस्कृति पर तांदी व रासो गीत पर ग्रामीणों के उत्साह के साथ जमकर ठुमके लगाए ।

  1. इस मौके पर डा. विरेन्द्र सिंह रावत, मोहन लाल कवि,विक्रम सिंह, भरत सिंह चौहार, सरीता रावत,शरण सिंह पंवार, प्रवीन सकलानी, दीवान सिंह रावत,गम्बर सिंह चौहान प्रवीन चौहान, शूरवीर सिंह रावत, रणवीर सिंह राणा, राम प्रसाद कवि,दिनेश कैन्तुर, बिक्रम सिंह चौहान , रमेश रावत, सरदार सिंह रावत, अर्जून सिह,सरदार सिंह हनुमंती, अरविंद रावत, मनोरमा मनवाल, मोनिका, आदि उपस्थित थे ।
    आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!