
खबर सागर
रामनगर में पकड़ा गया अब तक का सबसे लंबा और वजनदार पायथन अजगर
सैनिक कॉलोनी में एक कुंटल 70 किलो का अजगर वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू
रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के काशीपुर गौशाला क्षेत्र से अब तक सबसे लंबा और वजनदार पायथन (अजगर) पकड़ा गया है।
रामनगर वनप्रभाग तराई पश्चिमी की सेव द स्नेक टीम ने तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले काशीपुर के गौशाला सैनिक कॉलोनी से अब तक का सबसे लंबा व वजनदार अजगर पाइथन को रेस्क्यू किया है, जिसका वजन 1 क्विंटल 75 किलो से ज्यादा बताया गया। जबकि लंबाई 20 फीट से ज्यादा है।
बता दें कि तराई पश्चिमी के मैदानी क्षेत्रों में लगातार आबादी वाले इलाकों में सांपों के निकलने की घटनाएं सामने आती रहती है, जिनको तराई पश्चिमी विभाग द्वारा रेस्क्यू कर घने जंगल में आजाद किया जाता है।
वहीं तराई पश्चिम में कार्यरत सांपों के रेस्क्यू करने वाले तालिब हुसैन ने बताया कि उनको रेंज अधिकारी द्वारा सूचना दी गई थी की तराई पश्चिमी के अंतर्गत आने वाले काशीपुर के गौशाला सैनिक कॉलोनी में एक घर के पास खेत में एक विशालकाय अजगर घुस आया है, इस सूचना पर उनकी टीम द्वारा क्षेत्र में पहुंचकर इस विशालकाय अजगर को बमुश्किल रेस्क्यू किया गया।
तालिब ने बताया कि उन्होंने आज तक सैकड़ों की संख्या में पाइथन को रेस्क्यू किया है, लेकिन यह अब तक का इस क्षेत्र का सबसे लंबा और वजनदार पाइथन है जो पहली बार पकड़ा गया है।