
खबर सागर
परिवहन की ऑन ग्रीष्मकालीन चारधाम यात्रा की तैयारी शुरु
देवभूमि उत्तराखंड में शीतकालीन चारधाम यात्रा के बाद अब ग्रीष्मकालीन चारधाम यात्रा अप्रैल माह के अंत में शुरू होने जा रही है।
यात्रा में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मुहैया करवाने के उद्देश्य से बीती पांच फरवरी को गढ़वाल आयुक्त के द्वारा विभिन्न विभागों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें परिवहन विभाग भी शामिल रहा।
बैठक को लेकर आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा ने बताया कि सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने परिवहन की तैयारियों को लेकर बताया कि परिवहन विभाग चारधाम यात्रा को लेकर तैयार है, बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष परिवहन के वाहनों की संख्या भी बढ़ाई गई है।
परिवहन की नई चौकियों को भी तैयार किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड की व्यवस्था भी की जा चुकी है,I
जिसे अप्रैल माह या जैसे भी निर्देश प्राप्त होंगे वाहनों के लिए शुरू कर दिए जाएंगे।
बाइट: सुनील शर्मा, आरटीओ प्रशासन