उत्तराखंड
दून-पांवटा हाईवे माजरी के दो ट्रैकों में आमने-सामने की भिड़ंत एक चालक की मौत

खबर सागर
दून-पांवटा हाईवे माजरी के दो ट्रैकों में आमने-सामने की भिड़ंत एक चालक की मौत
दून-पांवटा हाईवे पर मटक माजरी के समीप दो ट्रैकों में आमने-सामने की भिड़ंत के बाद आग लग गई ।
हादसे में एक ट्रक चालक ट्रक के अंदर ही फस गया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाने की प्रयास शुरू किए ।
लेकिन तब तक ट्रक के अंदर फंसे चालक की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
हादसा सुबह करीब 4:30 बजे हुआ। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक पवन कुमार हिमाचल के सिरमौर जिला अंतर्गत लुण्डियो गांव का रहने वाला था।