
खबर सागर
द्वितीय केदार की पालगी शीतकालीन गद्दी स्थल में विराजमान हुई
पंच केदारो में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं की जयकारों व विद्वान आचार्यों के वेद ऋचाओं के साथ विराजमान हो गयी है ।
भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ आगमन पर मन्दिर समिति द्वारा ओकारेश्वर मन्दिर को 8 कुन्तल फूलों से भव्य रूप दिया गया है l
दोपहर बाद भगवान बूढा़ महमहेश्वर की डोली ने भक्तों को आशीष दिया जबकि रविवार से भगवान मदमहेश्वर की शीतकालीन पूजा विधिवत शुरू होगी।
भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ आगमन पर हजारों भक्तों ने डोली के दर्शन कर मनौती मांगी। जी आई सी के खेल मैदान में आयोजित त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेला धीरे – धीरे परवान चढ़ने लगा है 1
मेले के दूसरे दिन स्थानीय विद्यालयों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही जबकि मेले में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है।