
खबर सागर
उपर सचिव ने ग्राम बाजुहेड़ी का निरीक्षण कर सहायता समूह से किया जन संवाद
रुड़की के ग्राम बाजुहेडी पहुंचने पर अपर सचिव का ग्राम प्रधान द्वारा स्वागत किया गया, जिसके बाद अपर सचिव ने ग्राम वासियों और सहायता समूह के सदस्यों से जन संवाद किया ।
रुड़की के ग्राम बाजुहेडी पहुंचने पर अपर सचिव का ग्राम प्रधान द्वारा स्वागत किया गया जिसके बाद अपर सचिव ने ग्राम वासियों और सहायता समूह के सदस्यों से जन संवाद किया ।
इसके बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया। शिक्षा के स्तर और सुविधाओं की समीक्षा के बाद जल जीवन मिशन के तहत निर्मित पेयजल योजना को देखा गया ।
इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), आंगनबाड़ी केंद्र, मछली तालाब एवं इंटरलॉकिंग टाइल्स से बनी सड़कों का निरीक्षण के साथ साथ ही मनरेगा कार्यों निरीक्षण भी किया गया ।
इस दौरान अपर सचिव ने बताया की बाजुहेडी में कस्तूरबा गांधी दो है एक वन और टू जिसमें कई खामियां पाई गई है वार्डन और सीओ को निर्देशित किया गया है खामियों को सुधारे अगर फंड की आवश्यकता है तो शासन से फंड की मांग करें।
इस मौके पर रुड़की जॉइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा वे अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।