
खबर सागर
डीडीहाट रोड पर कार दुर्घटनाग्रस्त पुलिस ने किए दो शव किये बरामद
पिथौरागढ़ थल-डीडीहाट रोड पर कार दुर्घटना थाना थल पुलिस ने किए दो शव किये बरामद .
वहीं धारचुला में पहाड़ी से गिरकर व्यक्ति की मौत, पुलिस और SSB की टीम ने शव किया बरामद
पिथौरागढ़ थाना थल पर आज सूचना प्राप्त हुई कि लालघाटी थल-डीडीहाट रोड पर सड़क से नीचे एक कार गिर गई है।
इस दौरान पुलिस टीम के द्वारा दो मृतकों, सुरेन्द्र सिंह रावत निवासी अटखेत दाफिला) और सुनील सिंह उपरोक्त) के शवों को स्थानीय लोगों की सहायता से बेरीनाग मोर्चरी भेजा गया।
जिस पर कोतवाली धारचुला पर सूचना प्राप्त हुई कि ऐलागाढ़ से जुम्मा जाने वाले SSB कैंप से पैदल 2 किलोमीटर ऊपर पहाड़ी से नीचे कुलागढ़ में एक आदमी गिरकर मर गया है,
जिसकी बॉडी नदी में पड़ी है। इस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचुला विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में उ.नि. प्रदीप कुमार यादव मय पुलिस टीम और SSB द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक की पहचान दीपक सिंह निवासी ग्राम धौला रांथी, थाना धारचूला, 32 वर्ष के रूप में की गई।
पुलिस और SSB द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से मृतक के शव को धारचूला मोर्चरी में भेजा गया।