
खबर सागर
38वें राष्ट्रीय खेलों में बैडमिंटन में उत्तराखंड का प्रदर्शन शानदार
उत्तराखंड में इस वक्त आयोजित हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में यूँ तो बैडमिंटन में उत्तराखंड का प्रदर्शन शानदार रहा है ।कोच बी एस मनकोटी के अनुसार उत्तराखंड का प्रदर्शन ऐतिहासिक है।
जहाँ बैडमिंटन में दो खिलाड़ी फाइनल तक पहुँचने में कामयाब हुए हैं। वहीँ उत्तराखंड के खिलाड़ियों को 6 मैडल मिलने जा रहे हैँ और लक्ष्य गोल्ड मैडल का ही रखा गया है ।
जिसके लिए राज्य सरकार की खेलों को बेहतर बनाने और खिलाडियों के प्रति की गयी तमाम कोशिशों का उन्होंने धन्यवाद भी किया है
हालांकि उत्तराखंड से बैडमिंटन के चेहरे कहे जाने वाले लक्ष्य सेन पूरी प्रतयोगिता में कहीं नज़र नही आये, चूँकि लक्ष्य उत्तराखंड की टीम में भी शामिल थे वहीँ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इन खेलों से जुड़े व्यक्ति बेसब्री से लक्ष्य सेन को खेलता देखने के इच्छुक थे ।
उनके लिए भी लक्ष्य सेन का इन खेलों में भागीदारी ना ले पाना काफी निराशाजनक रही है ।
कोच मनकोटी ने बताया लक्ष्य इंडोनेशिया दौरे के बाद चोटिल हैँ और उन्हें डॉक्टर ने आराम करने की हिदायत दी है इस वजह से लक्ष्य इन खेलों में हिस्सा नही ले पाए हालाँकि अब 8 तारीख़ से चाइना ओपन के मुकाबले हैँ जिसमे लक्ष्य से ज़रूर हिस्सा लेंगे ।
लेकिन अब सवाल यह उठता है कि चोटिल और फिलहाल प्रैक्टिस से दूर लक्ष्य सेन आखिर किस तरह चाइना ओपन में प्रदर्शन कर सकेंगे ।