
खबर सागर
मंसूरी से लापता हुआ युवक का कोई सुराग नही
- गत माह एक जनवरी से पहाड़ों की रानी मंसूरी अचानक दीवान सिंह रावत (पुत्र स्वर्गीय श्री भाग सिंह रावत) उम्र 24 वर्ष निवासी हाल पता चमन स्टेट स्काई टच होटल ,स्प्रिंग रोड लाइब्ररी चौक मसूरी से लापता हो गया था ।
जिस पर परिजनों द्वारा काफी खोज बीन करने के बाद कोई सुराग नही मिला । और गुमसूदा की रपट थाना मंसूरी में दर्ज कि गई है।
लापता युवक की कुछ मानसिक स्थिति ठीक नही और लापता होते समय पहनावा ग्रे रंग का पहज़ामा काले रंग की जैकेट आगे से सफेद के साथ पैर में हवाई चप्पल पहनी है।
छानबीन व (Cctv फुटेज के आधार पर मसूरी से देहरादून पैदल निकला और बताया जा रहा है, कि देहरादून में पैदल घूमते आखरी लोकेशन देहरादून देखा गई है।
जिसकिसी व्यक्ति को को पता व जानकारी मिले .मोo नवम्बर 8449071833 / 9756327977 / 8865070881 / या थाना मसूरी को जनहित में सूचनार्थ कि कृपा करे ।
लापता युवक की सूचना व पता देने पर इनाम राशि – रूo 51000-/ देय होगी ।