उत्तराखंड
काग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुसोला ने विकास नगर व सहसपुर विधान में किया प्रचार

खबर सागर
लोक सभा चुनाव का पहले चरण के मतदान में महज़ तीन दिन का समय बाकी है, ऐसे में चुनाव मैदान में कूदे प्रत्याशियों ने ताबड़तोड़ जनसंपर्क को और तेज कर दिया है।
इसी क्रम में आज टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने विकासनगर विधानसभा और सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर चुनावी सभाओं को संबोधित किया।
जहां उन्होंने कहा कि उन्हें जनता का अपार जन समर्थन मिल रहा है।
उन्होंने दावा किया कि इस बार जनता बदलाव का मूड बना चुकी है, और देश में इंडिया एलाइंस की सरकार बनने जा रही है।
वहीं उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की सरकार ने जनता को छलने का काम किया है।
उन्होने कहा कि क्षेत्रीय जनता को रोजगार देने की बजाए, क्षेत्रीय रोजगार को भी गुजरात की कंपनियों को बेचकर पूंजी पतियों की जेबें भरने का काम किया है, जिससे जनता त्रस्त है।