
खबर सागर
38 नेशनल गेम फुटबॉल मैच में हरियाणा और उड़ीसा के बीच कांटे की टक्कर
38 वे नेशनल गेम में हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में फुटबॉल मैच खेला जा रहा है जो कि पहला मैच उड़ीसा वर्सेस हरियाणा के मध्य खेला जा रहा है । जिसमें दोनों ही टीम के मैच के दौरान काटें का संघर्ष में चल रहे है।
मैच में कभी उड़ीसा हरियाणा पर भारी और कभी हरियाणा उड़ीसा पर भारी दिखाई दिए दोनों महिलाएं टीम में एक दूसरे के ऊपर गोल करने में संघर्ष करती हुई लेकिन मध्यांतर तक कोई भी टीम किसी पर भी गोल नहीं कर पाई मिनी स्टेडियम में आज दो मैच खेले जाएंगे ।
जबकि इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो मैच फुटबॉल महिला के खेले जाएंगे जो की एक मैच उत्तराखंड का भी होगा जो शाम 6:00 बजे होगा ।
वही टूर्नामेंट के आयोजक अख्तर अली ने बताया कि इसमें आरती में प्रतिभा कर रही है ।
जो आज दो मैच यहां फुटबॉल के खेले जाएंगे दो मैच इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएं।